IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज । राजनांदगांव

स्वास्थ विभाग की ढिलाई की वजह से इनदिनों शहर सहित जिलेभर के निजी अस्पतालों में मनमानी हावी है। निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट मची हुई है। अधिकांश मामले स्मार्ट कार्ड पैकेज के अलावा नकद राशि वसूलने के आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के चिखली इलाके में संचालित निजी अस्पताल संजीवनी नर्सिंग होम का सामने आया है। जहां मरीज के इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड के पैकेज के अतिरिक्त 67 हजार रुपए नकद राशि ले ली गई। शिकायत मिलने पर प्रशासन मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप पुष्ट होने पर संजीवनी अस्पताल का आयुष्मान पंजीयन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यानी आने वाले तीन महीने तक इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता संतोष कुमार वर्मा निवासी ग्राम शिवपुरी, विकासखण्ड डोंगरगढ. जिला राजनांदगाँव द्वारा कलेक्टर के समक्ष पत्र के माध्यम से संजीवनी नर्सिंग होम चिखली, राजनांदगाँव के विरूद्ध शिकायत किया गया था कि उनके दादा खेमचंद वर्मा के उपचार हेतु चिकित्सालय द्वारा आयुष्मान कार्ड से उपचार के बाद भी अतिरिक्त राशि नगद एवं ऑनलाईन के माध्यम से लिया गया हैं। उपरोक्तानुसार प्राप्त शिकायत के संबंध में कलेक्टर से प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगाँव के मार्गदर्शन में प्राप्त शिकायत की जाँच जिला स्तर पर किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता संतोष कुमार वर्मा एवं अस्पताल संचालक, संजीवनी नर्सिंग होम चिखली, राजनांदगाँव का बयान लिया गया। साथ ही प्राप्त साक्ष्यों की जाँच करनें पर स्पष्ट हुआ कि अस्पताल संचालक, संजीवनी नर्सिंग होम चिखली, राजनांदगाँव द्वारा मरीज खेमचंद वर्मा का ईलाज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत किये जाने के बाद भी जाँच एवं दवाई के नाम से मरीज के परिजन से अतिरिक्त राशि रु. 67,382/- नकद एवं ऑनलाईन के माध्यम से लिया गया हैं, जो कि नियम के विरूद्ध हैं।
अतः उपरोक्तानुसार जाँच प्रतिवेदन तैयार कर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ. रायपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था। जिसके पश्चात् संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ. रायपुर के अनुमोदन पश्चात् उप संचालक, राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ, रायपुर द्वारा संजीवनी नर्सिंग होम चिखली, राजनांदगाँव, जिला-राजनांदगाँव को योजना के दिशा-निर्देशानुसार 03 माह हेतु निलंबित करते हुये अस्पताल संचालक को निर्देशित किया गया हैं, कि हितग्राही द्वारा लिये गये नकद / ऑनलाईन राशि को वापस कर कार्यालय राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ, रायपुर को सूचित किये जाने हेतु दिनांक 31.10.2023 को अस्पताल संचालक, संजीवनी नर्सिंग होम चिखली, राजनांदगाँव, जिला राजनांदगाँव को पत्र प्रेषित किया गया हैं।
*************

error: Content is protected !!