IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

 

भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह।

कवर्धा- पंडरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम का आयोजन पंडरिया विधानसभा के नगर पंचायत पांडातराई में आयोजित किया गया कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह. पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू समेत समस्त मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने कहा की छत्तीसगढ़ के पांच की कांग्रेस सरकार में सिर्फ सिर्फ घोटाला हुआ शराब घोटाला. चावल घोटाला. पीएससी घोटाला हुआ जनता को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला मुझे लोग बोलते हैं भावना बोहरा बाहर की है लेकिन मैं पिछले दस सालों से क्षेत्र में जन सेवा कर रही हूं लोग जानते हैं मैंने विधानसभा के जनता के लिए मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा दिया गया है. और बिना नाम लिए कांग्रेस प्रत्याशी का ठेकेदार बताते हुए निशाना साधा।

वही पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने 15 साल को याद दिलाते हुए कहा कहीं कबीरधाम जिले के किसानों के लिए मेरे कार्यकाल में सबसे बड़ा कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना बनाया जो किसानों को आर्थिक उन्नति किया जिसका परिणाम आज दिख रहा है. जिससे पुरा जिला और लोगों का तस्वीर और तकदीर बदल गया आप सभी के सहयोग से मैं 15 साल मुख्यमंत्री रहा भले ही मैं कहीं और से चुनाव लड़ा लेकिन पंडरिया की जनता मेरे दिल में रही. पंडरिया की जब भी बात आती है मुझे यहां का गुड याद आ जाता है. यहां की गुड का काम आज का नहीं 40 साल से होते आ रहा है इसलिए मैंने अपने कार्यकाल में रहा शक्कर कारखाना बनवाया. लेकिन भूपेश बघेल पांच साल में कुछ नहीं किया सिर्फ और सिर्फ घोटाला किया मैं अभी तरेगांव से सभा कर के आ रहा हू बैगा लोगों में भूपेश सरकार को लेकर भारी आक्रोश है. वनांचल में ना सड़क ना बिजली ना पानी कुछ नहीं आया यह स्थिति है. आप लोगों का उत्साह और खुशी देखकर लगता है कि इस बार कांग्रेस को उखाड़ के फेंकना है और भाजपा की सरकार बना के रहेंगे अब भूपेश बघेल 40 दिन का मुख्यमंत्री रह गया फिर पाटन में जाकर वापस बस जाऐगा।

वही भूपेश सरकार को घोटालेबाज सरकार बताते हुए गोबर घोटाला. चावल घोटाला और पीएससी घोटाला कर बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ किया ऐसी सरकार को बदलना है आने वाले 07 नवम्बर को भावना बोहरा को वोट कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाए।

 

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!