आदर्श आचार संहिता में चाकू लेकर घूमते बदमाश को पिपरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
अप0 क्र0 – 350/2023 धारा– 25,27 आर्म्स एक्ट
थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही
आरोपी भानूप्रताप कुर्रे द्वारा आदतन बदमाश है शराब पीकर अपने पास धार दार हथियार चाकू लेकर अपने घरवाले मुहल्ले वालो को चाकू लहराकर डरा धमका रहे उपद्रवी को लिया हिरासत में ।
आरोपी के कब्जे से एक लकडी का काला रंग का बेंठ लगा है जिसकी कुल लंबाई 12 इंच, फल की लंबाई 7.6 इंच, मूठ की लंबाई 4.4 इंच, फल की चोडाई 01 इंच किमती 200/ रूपये जप्त कर वजह सबुत मे कब्जा पुलिस लिया
आरोपी को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा घटित करना जुर्म स्वीकार किया ।
आरोपी भानूप्रताप कुर्रे पिता साहेब दास कुर्रे उम्र 20 साल साकिन रबेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0
को विधिवत किया गिरप्तार ।
कवर्धा। घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 28.10.2023 को जरिए सूचना मिली कि सतनामी पारा रबेली में एक व्यक्ति द्वारा हांथ में धारदार चाकू लेकर घुमाकर लोगो को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर ग्राम रबेली में रेड कार्यवाही कर आरोपी भानूप्रताप कुर्रे पिता साहेब दास कुर्रे उम्र 20 साल साकिन रबेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 के विरूद्ध देहाती पर अपराध पंजीबद्ध कर असल नंबरी अप0क्र0–350/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
आरोपी भानूप्रताप कुर्रे जो आदतन बदमाश है शराब पीकर अपने पास धार दार हथियार चाकू लेकर अपने घरवाले मुहल्ले वालो को चाकू लहराकर डरा धमकाना एवं अपने घर में भी भारी उपद्रव मचाने पर साक्षी अभिषेक,आयुष को तलब कर मौके सतनामी पारा आरोपी के घर के सामने घेराकर आरोपी भानूप्रताप को धार दार चाकू लहराते पकडे जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर चाकू रखने वैध संबधी कोई लायसेंस पेश नही किया जिसे विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के एक धारादार चाकू जिसमें लकडी का काला रंग का बेंठ लगा है जिसकी कुल लंबाई 12 इंच, फल की लंबाई 7.6 इंच, मूठ की लंबाई 4.4 इंच, फल की चोडाई 01 इंच किमती 200/ रूपये जप्त कर वजह सबुत मे कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी भानूप्रताप कुर्रे का अपराध धारा 25,27 आमर्स एक्ट के तहत जुर्म अजानतीय अपराध होना पाये जाने से आरोपी को गिर0 कर हिरासत मे लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम अभिषेक पल्लव सर द्वारा विवेचना में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी भानूप्रताप कुर्रे पिता साहेब दास कुर्रे उम्र 20 साल साकिन रबेली थाना पिपरिया विधिवत गिरप्तार किया गया है।
उक्त संपुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव उपनिरीक्षक रजनीकांत दीवान, आार0 नारायण पटेल आर0 मनोज टण्डन, आर0 दिनेश चन्द्रवंशी, आर0 तोरन कश्यप आर0 श्याम जांगडे एवं समस्त स्टाप थाना पिपरिया का सराहनीय योगदान रहा है ।

Bureau Chief kawardha