राहुल गांधी आज कवर्धा के सरदार पटेल मैदान आयोजित सभा को करेंगे संबोधित, कांग्रेस को वोट देने करेंगे अपील
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 29 अक्टूबर रविवार को कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 29 अक्टूबर को रायपुर से हेलीकाप्टर में रवाना होकर राजनांदगांव पहुचेंगे तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे। वे वहां से हेलीकाप्टर में रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे कवर्धा पहुचेंगे। राहुल गांधी सरदार पटेल मैदान में दोपहर 2.50 से 3.50 तक सभा को संबोधित करेंगे। वे शाम 4 बजे हेलीकाप्टर में रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी कवर्धा में चुनावी सभा ली थी। उस समय उनके साथ भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके साथ सभा में उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha