प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया
कवर्धा। प्रधानमंत्री विशवकर्मा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी में प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे प्रमुख रूप से लोहार ,नाई बढ़ाई, मूर्तिकार कुम्भकार ,विशवकर्मा ,कारपेंटर सभी समाज के लोग उपस्थित थे।
जे एस मरकाम उपसंचालक खादी ग्रामोउद्योग जिला पंचायत कबीरधाम, वारेन्द्र कुमार काउंसलर जिला कौशल विकास विभाग कबीरधाम, शशी कुर्रे सरपंच पोंडी, नद कुमार कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि, जीवन लाल वार्ते सचिव पोंडी, चंदू लाल साहू रोजगार सहायक पोंडी, चन्द्रहास वर्मा डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला कौशल विकास, राधे सिन्हा डाटा एन्ट्री आपरेटर खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत आदि लोग उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha