*मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एकता चौक में नवनिर्मित ट्रैफिक प्लाजा भवन का किया गया लोकार्पण।*
कवर्धा। राजनांदगाँव रेंज राजनंदगाँव पुलिस महानिरीक्षक राहुल भगत के कुशल निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आज दिन बुधवार, दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को कवर्धा शहर के एकता चौक में स्थित नवनिर्मित ट्रैफिक प्लाजा भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि एवं विधायी कार्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर उक्त नवनिर्मित ट्रैफिक प्लाजा भवन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात प्रभारी कक्षा में रखें रोजनामचा में शुभकामनाएं संदेश लिखकर उपस्थित समस्त पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को नवनिर्मित भवन में अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने निर्देशित करते हुए बधाई एंव शुभकामनाएं दिया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, उप. पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण व यातायात पुलिस स्टाफ तथा आमजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha