IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

विकासखण्ड मुख्यालय बोड़ला से 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को नही मिल रहा है मूलभूत सुविधा

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने मंत्री अकबर और सांसद संतोष पांडे को एक रात गुजारने की दिया चुनौती

गांव का और गांव के बच्चो का भविष्य अंधकार मय है ,मंत्री अकबर और सांसद बीजेपी को थोड़ी चिंता हो तो यहां विकास की रोशनी फैलाए – सुनील केशरवानी

बैगा जनजाति के जीवन स्तर सुधार के लिए लाखों करोड़ों खर्च कागजो में हो गए है ,स्थिति सुधरी है तो कांग्रेस बीजेपी के बड़े बड़े नेता और अधिकारियों की – सुनील केशरवानी

पगडंडी रास्तों से होकर पहुँचते है घर ,स्कूल आंगनबाड़ी सड़क पानी की सुविधा नही है

किसी को नही मिला है आवास योजना का लाभ और निराश्रित पेंशन

महिला ,बच्चे सहित ग्रामीण जोगी कांग्रेस के साथ अपने मांगों को लेकर एक घण्टे धूप में बैठकर एस डी एम कार्यालय का किया घेराव

 

बोड़ला :- कवर्धा विधानसभा के बोड़ला ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खडोदाजंगल के आश्रित ग्राम ठाड़पत्थरा के निवासी अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर जोगी कांग्रेस के साथ एस डी एम कार्यालय का घेराव कर अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए एस डी एम अनुपम आफिस टोप्पो को ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस के नेता यहाँ के स्थानीय विधायक मंत्री मोहम्मद अकबर और बीजेपी के नेता सांसद संतोष पांडे को चुनौती है कि वो इस गांव में एक रात गुजारे अपने परिवार के साथ रहकर देखे । इस गांव में सड़क नही है ,आंगनबाड़ी स्कूल ,पेयजल की व्यवस्था नही है । यहां तक यहाँ किसी को निराश्रित नही मिलता है । मंत्री अकबर और सांसद संतोष पांडे यहां विकास की रोशनी पहुचाए।

ग्रामीण रामलाल ,रामसिंह सुखराम ,इतवारी ,गंगाबती ,सुकवारो ने बताया कि हमारे बच्चे न आंगनबाड़ी जाते और न ही स्कूल ,जब गांव में आपातकालीन किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाए ,डिलवरी हो तब गांव में एम्बुलेंस नही पहुँच पाता है । हमारे बच्चो का और गांव का भविष्य अंधकार मय है । जोगी कांग्रेस के उपाध्यक्ष दलीचंद ने कहा कि बैगा जनजाति के विकास के नाम पर अनेक योजना संचालित है लाखो करोड़ो खर्च हो गए है जो कागजो में है । आज भी इन राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की स्थिति ज्यो की त्यों है यदि स्थिति सुधरी है तो बीजेपी ,कांग्रेस के बड़े नेता और अधिकारियों की , यदि इस गांव की समस्या दूर नही हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा ।
इस दरमियान मोती टेकाम ,गजेंद्र कश्यप ,अनिल निर्मलकर ,बड़कू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे ।

तहसीलदार को ज्ञापन देने से इंकार किया ,एस डी एम के आने पर ही बात बनी – तेज धूप में ग्रामवासी ,जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के साथ नारे बाजे करते हुए गेट के पास बैठ गए । जब तहसीलदार बाहर आए तो उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिए । एस डी एम के आने के उपरांत ही ज्ञापन दिया गया ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!