IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 23.09.2023 को एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर मेडिकल अस्पताल पेन्ड्री राजनांदगांव में भर्ती होने की सूचना पर अस्पताल पहुंच कर मुत्तजर्रर यशवंत यादव पिता युगल कियाोर यादव उम्र 36 वर्ष साकिन वार्डनं. 43 बंगाली चाल बसंतपुर जिला राजनांदगांव से पूछताछ करने पर मुत्तजर्रर ने दिनांक 22-23/09/2023 की रात्रि 12ः30 से 01ः00 बजे के मध्य होटल रेलिस होटल के पास आरोपी राहुल मरकाम पिता शंकर मरकाम उम्र 21 वर्ष साकिन बंगाली चाल बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा पुरानी बात व आपसी रंजिश को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से गले में वार कर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहुचाना बताया। कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 747/23 धारा 294, 307 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अभिषेक मीना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी के पतासाजी हेतु टीम तैयार किया गया, गठित टीम के द्वारा 04 घंटे के भीतर आरोपी राहुल मरकाम पिता शंकर मरकाम उम्र 21 वर्ष साकिन बंगाली चाल बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को पता तलाश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है जिनसे पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, सउनि0 शत्रुहन टण्डन, आरक्षक अविनाश झा, प्रख्यात जैन एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!