आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 23 में बच्चों के लिए वजन त्योहार का आयोजन किया गया, पार्षद मोहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
कवर्धा। आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 23 बाल मंदिर में बच्चों के लिए वजन त्योहार का आयोजन किया गया जिनके 24 बच्चों का वजन कर उनके पालको उनके वजन को अवगत कराया गया।
कार्यकम में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद मोहित महेश्वरी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम भारतमाता, सरस्वती माता माता की फोटो मे हार, चंदन बंदन श्रीफल भेंटकर आरती के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथि मोहित ने बच्चों के साथ पूजा अर्चना की और उपस्थित बच्चो को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त कार्यक्रम में सुपरवायजर मनीषा, शिक्षक प्रियंका, अंजलि बर्मन, कार्यकर्ता सुलोचनी ठाकुर, सहायिका मीना साहू, मन्नू चौहान चौकीदार व पालक उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha