*अधिवक्ताओ ने विधि मंत्री मो. अकबर को जंबो गज माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी।*
*रायपुर/कवर्धा। रायपुर के लोक आयोजक मनोज वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विधि मंत्री जी के शंकर नगर रायपुर स्थित निवास में पहुँचकर छत्तीसगढ़ शासन के विधि मंत्री मो, अकबर को जंबो गज माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर और बर्थडे केक काटकर जन्मदिन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की।*
*उक्त अवसर पर लोक अभियोजक रायपुर मनोज वर्मा, वक्फ राज्य अधिकरण के न्यायिक सदस्य हामिद हुसैन, रेरा अपीलेट ट्रिब्युनल के न्यायिक सदस्य अरविंद सिंह चीमा, प्रवेश एवं फीस नियामक समिति के सदस्य राजू अली, अतिरिक्त लोक अभियोजक राघवेंद्र सिंह, राकेश सिंह ठाकुर, मोरीसा नायडू, अजय जोशी, प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के नंद कुमार पटेल, सुधा कसार, महेन्द्र कुमार देवांगन, अंकित कुमार मिश्रा, सादिक अली, आदि अधिवक्ता साथीगण उपस्थित थे।*

Bureau Chief kawardha