- ‘अब छह महीने की बकाया राशि रहने पर भी मिलेगा बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ’
- 3 लाख 38 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल हॉफ योजना से 268 करोड़ 74 लाख रूपये का फायदा
राजनांदगांव, 23 अगस्त 2023। राज्य शासन ने अपनी लोकप्रिय बिजली बिल हॉफ योजना का विस्तार करते हुए उपभोक्ताओं को और बड़ी राहत दी है। अब इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को भी मिलेगा, जिनका बिजली बिल छह माह से बकाया है। पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता सीमा दो महीने थी। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया और कंपनी के बिलिंग सॉफ़्टवेयर में ज़रूरी संशोधन कर दिए गए हैं। बिजली बिल हॉफ योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा फरवरी 2019 से घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के लगभग 49 लाख घरेलू और बीपीएल उपभोक्ताओं को इसकी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशील विद्युत की दरों के आधार पर आकलित बिल की राशि का आधी राशि देनी होती है। पहले उपभोक्ताओं को लगातार दो महीने तक बिजली बिल जमा नहीं करने पर तीसरे महीने में हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। अब इसकी सीमा छह महीने कर दी गई है। यानी छह महीने तक बिजली बिल बकाया होने पर अगले महीने से छूट मिलनी बंद होगी। इस फैसले से लाखों घरेलू एवं बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। यह विस्तारित योजना 01 अगस्त से प्रभावशील हो गई है। राजनांदगंाव सर्किल के अन्तर्गत मोहला-मानपुर-चौकी जिले में कुल 56 हजार 500 घरेलू उपभोक्ता में से 39 हजार 600, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलें में कुल 70 हजार 291 घरेलू उपभोक्ताओं में से 57 हजार 938 एवं राजनांदगांव जिलें में कुल 2 लाख 24 हजार घरेलू उपभोक्ता में से 1 लाख 97 हजार उपभोक्ता बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ ले रहे हैं। जिसकी जानकारी उपभोक्ता बिजली बिल के अलावा अपने मोबाइल पर “मोर बिजली ऐप 2.0“ में सभी जानकारी भी देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई बिजली बिल हॉफ योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिलें के 01 लाख 97 हजार घरेलु उपभोक्ताओं को 195 करोड़ 88 लाख 90 हजार, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलें के 57 हजार 938 घरेलू उपभोक्ताओं को 42 करोड़ 78 लाख 77 हजार एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिलें के 39 हजार 600 घरेलु उपभोक्ताओं को 30 करोड़ 07 लाख 12 हजार रूपये इस तरह राजनांदगांव वृत्त के कुल 03 लाख 38 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 268 करोड़ 74 लाख रूपये तक की छूट फरवरी 2019 से अब तक मिल चुका है। वहीं अब छः माह से बिजली बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलना आरंभ हो जायेगा।

Sub editor