छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
कवर्धा। छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ 6472 जिला कबीरधाम के द्वारा आज दिनांक 22/8/2023 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पिछले कुछ सालों से लंबित *7 सूत्रीय मांगों* को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा रैली निकालकर जिला अधिकारी (SDM) सर को ज्ञापन सोपा गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शाखा तथा ब्लॉक से आए, *जांबाज* चतुर्थ वर्ग कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी,कलेक्टर दर, आकस्मिक निधि, कार्यभारित तथा नियमित समस्त कर्मचारियों ने 1 दिन सामूहिक अवकाश में रहकर, प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से संगठन के प्रति अपना अपना योगदान दिया, जिनके *सहयोग* व *समर्थन* से कार्यक्रम का *सफलतापूर्वक* समापन हुआ। सभी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भाइयों का बहुत-बहुत *धन्यवाद*……
*कर्मचारी एकता जिंदाबाद, संगठन में शक्ति है*

Bureau Chief kawardha