IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की सबसे चर्चित रहने वाली विधायक श्रीमती छन्नी साहू (कांग्रेस) पर आज शाम जोंधरा एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक ने चाकू से हमला किया है। इस हमले में विधायक को हाथ में चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया लाया गया.है। विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी। जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर डोगरगाँव थाने मे रखा है। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर सिन्हा बताया जाता है। सत्ता पार्टी की महिला विधायक पर हुए इस हमले के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। इस वारदात के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन पुलिस इसे आम वारदात मानकर चल रही है। सबसे बड़ा कारण कांग्रेसियों की आपस में गुटबाजी हो सकती है। क्योंकि पिछले कई महीनों से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र सत्ता पार्टी के ही अन्य नेताओं की दखलअंदाजी बढ़ गई है। दूसरे और नेताओं की धमक से क्षेत्र के ग्रामीणों में जबरदस्त विरोध भी देखा जा रहा है। हाल ही में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान की अगुवाई में किए गए किसान सम्मेलन का जबरदस्त विरोध किया गया था। इस दौरान पानी, सड़क और आवास से वंचित ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर मंच पर खड़े नवाज खान के हाथ से माइक छीनकर धक्का-मुक्की की थी। चूंकि विधायक छन्नी साहू की पकड़ अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत है इसलिए पार्टी के ही कुछ नेता उनका समीकरण बिगाड़ने के फिराक में लगे हुए हैं। यही गुटबाजी कही महिला विधायक पर तो भारी नहीं पड़ गई? यह बात विचारणीय है।

रेत तस्करी मामले में फंसाने की थी साजिश

पूर्व में भी रेत तस्करी मामले में विधायक साहू और उनके पति को फसाने की पुरजोर साजिश की गई थी। उस दौरान आरोप लगाया गया था कि विधायक पति ने रेत तस्करी में लगे आदिवासी युवक की पिटाई कर दी थी। इस पूरे मामले को तूल देने का काम भी कुछ कांग्रेसी नेताओं ने ही किया था। इस मामले का विरोध स्वरूप महिला विधायक ने पीएसओ का त्याग कर प्रदर्शन किया था।

कांग्रेसियों की लड़ाई में भाजपा को मिल सकता है फायदा

अपने द्वारा किए गए कार्य और जन समर्थन के चलते विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय हो चुकी महिला विधायक को दोबारा उम्मीदवारी का मौका मिल सकता है। लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ नेता अपने ही पार्टी के महिला विधायक की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं। यदि ऐसा ही रहा तो कांग्रेसियों की आपसी लड़ाई में भाजपा को फायदा मिल जाएगा। और मजबूत वोट बैंक होते हुए भी कांग्रेस को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से हाथ धोना पड़ सकता है।

*******

error: Content is protected !!