राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन में 20 खिलाड़ियों का चयन
कवर्धा। राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए कवर्धा के 20 बालक व बालिकाओं का चयन हुआ है।
भिलाई के सेक्टर 4 में तीन दिवसीय 23वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित है। कोच अविनाश चौहान ने बताया कि स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए कवर्धा से बालक वर्ग में सुमित ठाकुर (कप्तान), सिद्धार्थ मीरे, स्लोक झरिया, अथर्व मिश्रा, नमन ठाकुर, सिद्धांत वर्मा, आदित्य चंद्रवंशी, ओम वर्मा, सामर्थ ठाकुर, लोकेश सिंहा, त्वरित मिश्रा और टीम के कोच डिकेश वर्मा का चयन किया गया है।
वहीं बालिका वर्ग में आस्था धर्वे (कप्तान), खुशी दुबे, राधा झारिया, तमन्ना जयसवाल, रामेश्वरी वर्मा, रोशनी ठाकुर, धनिष्ठा मानिकपुरी, देविका बर्बे, पीहू शर्मा, उपासना बर्वे, साथ ही टीम के कोच के रूप में मीरा साहू और मैनेजर तनीषा दुबे का चयन किया गया है। साथ ही नेशनल रेफरी रामू सिंह शामिल हैं।
उक्त प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। कोचिंग कैम्प लगाकर चयनित खिलाड़ी को अक्टूबर में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। राज्य स्तर चयन पर जिला डीएफओ चूड़ामणि सिंह, बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा सहित अन्य खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया।

Bureau Chief kawardha