IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते सत्ता पार्टी कांग्रेस द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कांग्रेसी नेता गांव-गांव में दस्तक दे रहे हैं। अधिकांश स्थानों में कांग्रेसियों को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। क्योंकि चुनाव जीतने के बाद पिछले साढ़े चार वर्षों में एक भी कांग्रेसी नेता मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव में नहीं पहुंचा। अब जब विधानसभा चुनाव 2024 की पारी आ चुकी है तब कांग्रेसी नेता जनता का हाल चाल पूछने अपना बहुमूल्य समय निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या जिले के खुज्जी विधानसभा में सामने आया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान रविवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करेठी में किसान सम्मेलन यानी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। यह सम्मेलन शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सड़क, पानी और पीएम आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए वर्षों से तरस रहे ग्रामीणों का गुस्सा नवाज खान पर ही फूट पड़ा। सम्मेलन में मौजूद एक ग्रामीण ने मंच पर चढ़े नवाज खान के हाथ से माइक छीन लिया और अपनी बातें शुरू कर दी।

इतने में पीछे से किसी ने माइक बंद करवा दिया जिससे ग्रामीण और ज्यादा गुस्से में आ गए और मंच पर धक्का मुक्की जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सम्मेलन में पहुंचे ग्रामीणों ने साफ कहा कि चुनाव जीतने के बाद एक भी कांग्रेसी नेता उनके गांव नहीं पहुंचा है। उनकी गांव की हालत काफी खराब है। पानी टंकी का निर्माण अधूरा है। सड़क बनी नहीं है। ग्रामीणों को कीचड़ में आवागमन करना पड़ रहा है। आवास तो सपना मात्र है। ग्रामीणों की माने तो उनके गांव में आज तक एक भी आवास की स्वीकृति नहीं मिली है। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर धरातल पर साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए उनका गुस्सा जायज है।

किसान सम्मेलन के नाम पर सहकारी समितियों के फंड का हो रहा दुरुपयोग
गौरतलब है कि इन दिनों जगह-जगह किसान सम्मेलन कराया जा रहा है। किसान सम्मेलन का सारा खर्चा स्थानीय सहकारी समितियों से लिया जा रहा है। अनावश्यक कार्य में फंड दुरुपयोग करने की वजह से सहकारी समितियां को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

*******

error: Content is protected !!