*बसों को पुराना बस स्टैण्ड व शहर में प्रवेश के लिए नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने मिले बस मालिक संघ*
*जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग से संयुक्त चर्चा उपरांत जल्द लिया जायेगा निर्णय-नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा*
कवर्धा-बस मालिक संघ कवर्धा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा से मिलकर नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड से गुजरने वाले सभी बसों को शहर के अंदर प्रवेश देने व पुराने बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज कर यात्रियों व बस मालिकों को सुविधा प्रदान करने हेतु अनुरोध पत्र प्रदान किया। नपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन, यातायात, परिवहन विभाग से चर्चा कर सहमति प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया है।
बस मालिक संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा से मिलकर आम जनता व स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए यात्री बसों का मार्ग को कवर्धा शहर में प्रवेश देने एवं पुराना बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज देने हेतु निवेदन किया। रायपुर जाने वाले बस का मार्ग बायपास ठाठ होटल से लोहारा नाका चौक पुराना बस स्टैण्ड 05 मिनट का स्टापेज नवीन बाजार होते हुए रायपुर के लिए, राजनांदगांव एवं दुर्ग की ओर चलने वाली बसो का मार्ग बायपास होते हुए महेन्द्र शो-रूम नवीन बाजार होते हुए पुराना बस स्टैण्ड 05 मिनट का स्टापेज लोहारा नाका होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग के लिए एवं बिलासपुर व जबलपुर की ओर चलने वाले बसों का मार्ग बायपास हेतु महेन्द्रा शो रूम नवीन बाजार पुराना बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज एवं सिग्नल चौक होते हुए बिलासपुर, जबलपुर के लिए रवाना किये जाने हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया।
*सहमति प्रदान किये जाने का मिला आश्वासन*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि बस मालिक संघ द्वारा शहर के भीतर प्रवेश करते हुए 05 मिनट का स्टापेज पुराना बस स्टैण्ड में प्रदाय किये जाने हेतु माग किया गया है जिस पर जिला प्रशासन, यातायात विभाग, परिवहन विभाग व नगर पालिका परिषद की संयुक्त चर्चा उपरांत आगामी दिनों में सहमति प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया है।

Bureau Chief kawardha