IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*मंत्री अकबर की अनुशंसा पर जन-भावनाओं के अनुरूप विधायक मद से 66 लाख रुपए के निर्माण कार्य की सौगात; भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई मांग पर स्वीकृति की मुहर*

कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर कवर्धा जन्मेजय महोबे ने विकासखंड कवर्धा,सहसपुर लोहारा तथा बोड़ला के लिए प्रभारी मंत्री मद से 66 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है. कीर्तन शुक्ला निज सहायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा विकासखंड के ग्राम व ग्राम पंचायत कोठार में मातेश्वरी मंदिर के पास कक्ष निर्माण के लिए ₹ 02 लाख, ग्राम सोनबरसा के सतनामी समाज मेला स्थल के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख ग्राम सिंघनपुरी ग्राम पंचायत बटुराकछार में रंगमंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम कोदवा ग्राम पंचायत बटूराकछार में रंगमंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत रेंगाखार खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख।

विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम गुलालपुर ग्राम पंचायत नवागांव में सार्वजनिक समुदाय भवन निर्माण के लिए 05 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत चंदैनी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख, ग्राम रेलई ग्राम पंचायत महराटोला में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत बांधाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत छोटूपारा में मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत बिचारपुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 05 लाख।

विकासखंड बोड़ला के ग्राम भंडार के ग्राम भीरा में स्कूल के पास महिला मंडल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 02 लाख तथा गौरी गौरा चौक के पास चबूतरा निर्माण के लिए 01 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत भोंदा में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए ₹ 02 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत भरेली में खेल मैदान निर्माण के लिए ₹ 02 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 03 लाख ग्राम व ग्राम पंचायत सिंघनपुरी (हाथीडोब) में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत खैरबना खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ₹ 05 लाख, ग्राम व ग्राम पंचायत नेउरगांव खुर्द में सतनामी समाज के पास चबूतरा निर्माण के लिए 0.67 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रभारी मंत्री मद अंतर्गत अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी क्रमशः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और जनपद पंचायत बोड़ला को बनाया गया है. उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर लोगों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य कार्यों के आयोजन के लिए भवन तथा मंच की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों, गौठान समिति के पदाधिकारियों महिला समूह की सदस्यों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है तथा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों से प्राप्त हुई मांगों के लिए जन-भावनाओं का सम्मान करने वाले विधायक मोहम्मद अकबर को हृदय से धन्यवाद दिया है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!