जिले में शत प्रतिशत मतदान लिए मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को साइकिल रैली का होगा आयोजन
“ चल जाबो मतदान करे बर” थीम पर मतदान जागरूकता का देंगे संदेश
जिले में 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा में और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्थित मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का किया जाएगा वाचन
कलेक्टर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत स्वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक ली
कवर्धा। आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को कवर्धा में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली स्कूल और कार्यालयों से प्रस्थान कर मुख्य मार्गों से होकर स्टेडियम पहुंचेगी। स्टेडियम में “ चल जाबो मतदान करे बर” थीम पर मतदान जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता संबंधी छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत स्वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं का शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण कार्यक्रम का प्रारंभ 2 अगस्त से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 2 अगस्त को पात्र एवं अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किए जाने जिला स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में समाज के सभी वर्गों, युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, नेहरू युवा केंद्र, रेडक्रॉस, एनसीसी, युवा क्लब, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग, समाजसेवी संस्था एवम् शासकीय कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त 2023 को निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में ग्राम स्तर पर 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा और मतदान के लिए संकल्प लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्थित मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि नए एवं भविष्य के मतदाताओं को जोड़ने के लिए उच्चतर महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक नारों का लेखन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसके साथ वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले में स्थित वृद्ध आश्रम में सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत मतदाताओं को पंजीयन और निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नव विवाहित महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक, जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha