*पंडरिया विधानसभा में वनांचल से लेकर मैदानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा जोगी कांग्रेस का कुनबा*
*खेती का समय है इसलिए रातों में चल रहा जोगी कांग्रेस का सदस्यता अभियान- रवि चंद्रवंशी*
*पंडरिया ब्लॉक के ग्राम देवसरा के सैकड़ो लोगो ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन*
*पंडरिया क्षेत्र में सक्रिय युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने दिलाई सदस्यता*
पंडरिया- चुनावी वर्ष होने के कारण सभी राजनीतिक दल जनता तक पहुचने का कार्य कर रहे है इसी कड़ी में प्रदेश के साथ ही पंडरिया विधानसभा में बड़ी मजबूती के साथ उभरती छेत्रिय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा लगातार वनांचल से लेकर मैदानी इलाकों में जनता तक पहुँच कर उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम कर रही है। खेती का समय होने के कारण अब जोगी कांग्रेस वाले रातों में गांव में जाकर लोगो से मिल रहे है इसी कड़ी में आज पंडरिया ब्लॉक के ग्राम देवसरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किये है।
रवि चंद्रवंशी ने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान लगातार जारी है आज से 2 महीने पहले गाँव गाँव मे कैम्प लगाकर लोगो को जोड़ने का कार्य किये, अभी खेती किसानी का समय है तो खेत चलो अभियान के तहत खेतो में जाकर किसानों को जोड़ रहे है साथ ही रात्रि में चौपाल के माध्यम से भी लोगो को जोगी कांग्रेस परिवार से जोड़ा जा रहा है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ हम चुनाव लड़े और जीते।
चंद्रवंशी ने आगे कहा कि हम लोगो को पार्टी से जोड़ने के साथ साथ उनकी समस्याओं को सुनते हुए हर प्रकार से उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे है जिसके लिए लगातार आंदोलन प्रदर्शन भी किया जा रहा है हमारा मूल उद्देश्य लोगो की मदद करना है, आज मूल रूप से बैगा आदिवासी बाहुल्य गाँव देवसरा के सैकड़ो लोगो ने जोगी कांग्रेस से जुड़कर हमे मजबूत करने का काम किया है आने वाले समय मे जिसका लाभ निश्चित रूप से ग्रामवासियों और हमे दोनों को प्राप्त होगा।
सदस्यता ग्रहण करने मुख्य रूप से मेंदा राम, बोधन सिंह,अघनु, रामफल, बड़कू, फलहारीन बाई, जलेशरी, रमौतीन बाई सहित पार्टी से विजय श्रीवास, मिलाउ, जलेस्वर, डिगेस्वर, राहुल, ओंकार, उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha