IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*शास आई टी आई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिश साहू का विधानसभा में मुख्यमंत्री से जॉब सुरक्षा और सम्मानजनक वेतन सहित 6सूत्रीय मांगों पर वार्ता*

21 जुलाई विधानसभा का अंतिम दिवस था।

कवर्धा। छ ग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने रवि गढ़पाले सर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।
शासआईटीआई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ के तरफ से
प्रदेश अध्यक्ष हरिश साहू ने नेतृत्व किया और दोपहर को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेहमान प्रवकाताओ के जॉब सुरक्षा और सम्मानजनक वेतन पर चर्चा किया।

हरिश साहू ने बताया कि आपके बजट में सभी कर्मचारियों को कुछ न कुछ दे रहे हैं तो मेहमान प्रवक्ता के साथ ही भेदभाव क्यों।
अतिथि शिक्षको का भी वेतन वृद्धि किया गया मगर अफसोस मेहमान प्रवक्ता उसी श्रेणी में आने के बाद भी कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है।
अगर नियमतीकरण में सरकार को बजट की समस्या आ रही है तो जॉब सुरक्षा देने में किसी प्रकार की कोई वित्तीय भार ही नही आ रहा है ये तो संभव है।
इसके लिए केवल एक आदेश निकालना ही बाकी है कि जो भी कर्मचारी जिस पद में है उसी पद में 62 वर्ष तक के उम्र तक सेवा दे सकेंगे।
समय समय पर वेतन बढ़ाते रहेंगे इससे सारे कर्मचारी इसलिए दुखी नहीं होंगे कि कम से कम रोजगार तो नही छीना रहा है किसी के भरण पोषण तो हो पा रहा है नही तो जीवन निर्वहन की बड़ी गंभीर समस्या होगी।
बहुत से साथी उम्र की सीमा भी पार कर चुके हैं।
इसलिए मुख्यमंत्री से अध्यक्ष द्वारा बाते गंभीरता से रखी गई जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि सभी वर्गो को धीरे धीरे लाभ देंगे और मेहमान प्रवक्ता को भी।

इस बीच प्रतिनिधि मंडल में रवि गढ़पाले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र साहू सचिव अजीत नाविक जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रीना दिल्लू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट दिलीप गजभिए संभाग सचिव ओमान सिंह राकेश साहू जीपी साहू चंद्रशेखर साहू आदि प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर छ ग की अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!