राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष ठाकुर के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया जा रहा है इसी अभियान के तहत दिनांक 17.07. 2023 को पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद कलर की स्कार्पियों वाहन मध्यप्रदेश से शराब परिवहन कर महाराष्ट्र के रास्ते से होते हुये छत्तीसगढ़ की और ला रहे हैं, जो छिन्दीजोब चौक बोरतलाव के रास्ते से छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वाले है कि सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना बागनदी, थाना डोंगरगढ़, थाना छुरिया एवं पुलिस चौकी चिचोला में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर छिन्दीजोब चौक बोरतलाव में नाकाबंदी लगाकर सभी थाना से समन्वय बनाकर नाकाबंदी की कार्यवाही किया गया जो नाकाबंदी कार्यवाही दौरान एक सफेद कलर की स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 8062 आते दिखा जिसे रोकने का ईशारा किया गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर रोककर स्कार्पियों वाहन में सवार तीन व्यक्यिों को नाम पता पूछने पर चालक सीट पर बैठा व्यक्ति द्वारा अपना नाम सम्पत सागर पिता मनहरन सागर उम्र 32 साल साकिन बेलगाव थाना डोंगरगढ़ हाल सुपेला मिनी माता चौक वार्ड नं. 08 निर्मल सायकल स्टोर्स के पास भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग, चालक के बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम सूरज पाण्डे पिता उमाकांत पाण्डे उम्र 32 साल साकिन सिन्दी कालोनी वार्ड नं. 35 अर्जुन्दा दुध डेयरी गली के आगे थाना मोहन नगर जिला दुर्ग एवं पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम सुनिल कुमार चौधरी पिता रामपुकार चौधरी उम्र 31 साल साकिन कृष्णा नगर मिनी माता चौक सुपेला वार्ड नं. 08 निर्मल सायकल स्टोर्स के पास भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्गे का होना बताया। स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 8062 को को चेक करने पर वाहन के बीच सीट एवं पीछे सीट में कुल 23 कार्टुन में गोवा स्प्रीट ऑफ स्मुथनेस व्हीस्की अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित जिसके प्रत्येक कार्टुन में 50-50 पौवा जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 एम0एल0 शराब भरी हुई सीलबंद कुल 1150 पौवा कुल मात्रा 207 बल्क लीटर किमती 1,26,500/-रू0 मिला उक्त शराब एवं स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 8062 किमती- 5,00,000/- रू0 जुमला किमती 6,26,500/-रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. 1297 रोहित पडोती, आरक्षक 1583 परिवेश वर्मा, आरक्षक 1451 राजेन्द्र मोनी, आरक्षक 312 थलेश देशमुख, आरक्षक 1137 देव सिंग जगत का विशेष योगदान रहा।
