IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख के निर्देश पर राजनांदगांव विधानसभा को हरा भरा कर, पर्यवरण संरक्षण हेतु “हमर राजनांदगांव हरित राजनांदगांव” विधानसभा स्तरीय पौधा वितरण अभियान की शुरुआत ग्राम सोमनी से युवा कांग्रेस द्वारा वृक्ष वितरण कर की गई, फलदार एवं ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्ष जैसे आमला, आम, जामुन, करण, गुलमोहर आदि को ग्राम सोमनी के शीतला मंदिर प्रांगण, बस स्टैंड चौक , बाजार चौक,मिनिमाता प्रांगण ,शिक्षक नगर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमनी पुलिस थाना,बालिका छात्रावास बिजली ऑफिस गली , अवासपारा आदि में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा मितान क्लब द्वारा लगभग 1000 पौधा वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की जानकारी लेने पर,महापौर हेमा देशमुख द्वारा बताया गया कि राजनांदगांव विधानसभा में “हमर राजनांदगांव हरित राजनांदगांव अभियान” के तहत वन विभाग एवं नर्सरी से मदद लेकर राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामों में कुल 10,000 वृक्ष वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है, इस अभियान में हम प्रत्येक गांव में रहने वाले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, बूथ अध्य्क्ष एवं युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में घर घर जाकर वृक्ष वितरण करेंगे।

सोमनी से कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नितेश अग्रवाल जिला महासचिव युवा कांग्रेस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान माटी पुत्र भूपेश बघेल जी के मंशाअनुरूप, हमारी वृक्षप्रेमि जनप्रिय नेता, हेमा देशमुख के निर्देश पर हमारे छत्तीसगढ़ के लोक त्योहार हरेली से यह कार्यक्रम की शुरुआत की और ग्राम सोमनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वृक्ष वितरण किया है इस दौरान, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कृष्णराज देशलहरे ,सोशल मीडिया प्रभारी सुखदेव साहू,जिला सचिव अभिषेक पाटिल,विधान सभा सचिव तरुण मंडले,मिथलेश बघेल,श्याम राव,गीतेश विश्वकर्मा,अनीश यादव प्रांजल देशमुख,रोहित झा, प्रकाश वर्मा आदिवित्य तिवारी,यशवंत निषाद, साहिल जांगड़े, प्रदीप बंजारे आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!