IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जिले में हो रही लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्रीमान अभिषेक मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार राजनांदगाॅव शहर सहित आसपास के क्षेेत्रो में लगे लगभग सभी सीसी टीवी कैमरो का फुटेज खंगाला जा रहा है एवं संदेहियों को चिन्हित कर लगातार नजर रखा जा रहा, कि वाहन चोर अज्ञात आरोपियेां की पतासाजी के दौरान आज दिनांक 29.06..2023 को रात्रि पेट्रोलिंग गस्त में लगे पुलिस बल के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार एवं मुखबीर की सुचना पर आरोपी देवा नेताम पिता सरजु नेताम उम्र 22 साल साकिन ग्राम छेडीखेडी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (छ0ग0) केा घेराबदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर बताया कि दिनांक 12.06.2023 को रामदरबार के पास 01 सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए क्यु 8553 एवं एवं माह जनवरी 2023 में गुढीयारी जनता कालोनी रायपुर से 01 होण्डा साईन मोटर सायकल काला रंग क्रं सीजी 04 एच व्ही 9511 को तथा 01 स्पेलेंण्डर प्रो सेल्फ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 आर 4397 को डोंगरगढ पार्किंग से चोरी करना स्वीकार किया। उपरोक्त तीनो मोटर सायकलो को आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी से जप्त सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए क्यु 8553 कीमती 15,000 रूपये थाना कोतवाली अप क्रं 439/23 धारा 379 भादवि0 से संबंधित होने से प्रकरण में शुमार किया गया। तथा दो मोटर सायकल (1). होण्डा साईन मोटर सायकल रंग काला क्रं सीजी 04 एच व्ही 9511 कीमती 30,000 रूपयें (2). 01 स्पेलेंण्डर प्रो सेल्फ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 आर 4397 कीमती 10,000 रूपयें को धारा 41 (1+4) जा0फौ0/379 भादवि0 के तहत जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया.

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्री एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक अनिल यादव, प्र0आर0 जी सीरिल, संदीप चैहान. दीपक जायसवाल आर0 रामखिलावन सिन्हा, अविनाश झा, प्रख्यात जैन कुश बघेल, लोकेश साहू, विष्णु साहू एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!