21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पूरी दुनिया में मनाया जाता है। योग हमारे भारत की पहचान है। जो कई सदियों से भारत में किया जाता है। भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया।
राजनांदगांव 21 जून। आज पुरे देश में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में हाई स्कूल किरगी मे योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य एन.एल. कमरिया, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व को बढ़ाने के लिए विभिन्न योग शिविरों के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। देशभर के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को योग के आसन सिखाए जा रहे हैं।
वहीं स्कूल के शिक्षक आर.के. एवं कमलेश साहू ने योग के विभिन्न प्राणायाम यथा कपालभाति, अनुलोम विलोम, नौली क्रिया तथा आसनों यथा सूर्यनमस्कार, मुंडकासन, खगासन, गोमुखासन, शीर्षासन, ताडासन के साथ योग की विभिन्न विधियों यथा कुंजल, नेती आदि की जानकारी भी साझा की।
योग रहें निरोग के उद्देश्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की संकल्पना योग की महिमा को विश्व पटल पर व्याप्त करने के लिए एक सर्वोत्तम उपाय साबित हो रहा है। लोगों में योग के प्रति जागरूकता आ रही है एवं जटिल से जटिल बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए लोग योग का रास्ता अपना रहे हैं।
सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू, प्रभारी प्राचार्य एन.एल. कमरिया, आर.के.साहू, नूतन चंद्राकर, एन.आर., रविंद्र रमन, आल्हा, खेमलाल, कमलेश साहू, प्रांजली साहू, तेज प्रभा साहू एवं विद्यार्थीगण के साथ – साथ ग्राम वासियों की सराहनीय उपस्थिति रही।

Sub editor