रिटेल विषय के अंतर्गत बच्चे ले रहे ऑन जॉब ट्रेनिंग
कवर्धा/पंडरिया। समग्र शिक्षा रायपुर के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया के प्राचार्य एन के एक्का के मार्गदर्शन एवं सहयोग व्यवसायिक पाठ्यक्रम के रिटेल विषय की छात्राओं द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत सीजी सुपरमार्ट पंडरिया में प्रशिक्षण लिया जा रहा है l
इस अवसर पर उपस्थित रहे व्यवसायिक प्रशिक्षक सौरभ यादव के द्वारा बताया गया कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के समर वेकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं l जिसमें रिटेल विषय के बच्चों को ऑनलाइन क्लास, मॉडल मेकिंग, ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा कैरियर काउंसलिंग कराए जाते हैं l इस कार्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया की प्राचार्य एन के एक्का के मार्गदर्शन एवं सहयोग द्वारा सफल संचालन किया जा रहा है बच्चों में उत्सुकता एवं हर्ष का माहौल है।

Bureau Chief kawardha