IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 2 जून। नगर निगम के आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की  बैठक लेकर योजनावार एवं वार्डवार निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने एवं निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होेंने महापौर निधि, पार्षद निधि के अलावा  अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की स्थिति की सभी उप अभियंताओं से वार्डवार जानकारी ली। उप अभियंताओं ने अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुये कुछ कार्यो में आ रही कठिनाई के बारे में बताया कि स्थल अभाव के अलावा कुछ ठेकेदारों के द्वारा श्रमिकों की कमी व गर्मी में कार्य में आ रही परेशानी के कारण कार्यो में विलंब हो रहा है। आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित वार्ड के पार्षद से सम्पर्क कर स्थल चयन कर कार्य प्रांरभ करे तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर अप्रारंभ कार्य प्रांरभ करावे। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं किये है, उनसे कार्य प्रारंभ कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। तीन नोटिस उपरांत कार्य नही करने पर संबंधित ठेकेदार का निविदा निरस्त कर अमानती राशि राजसात करे। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता स्थल निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लावे। कार्यपालन अभियंता एवं सभी सहायक अभियंता उप अभियंताओं की समय समय में बैठक लेकर कार्य की प्रगति एवं आ रही समस्या से अवगत होकर कार्य पूर्ण करावे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे डामरीकरण एवं डामर रोड नवीनीकरण कार्य की प्रतिदिन मानिटरिंग करने के निर्देश दियें और कहा कि डामरीकरण वर्षा ऋतु के पूर्व पूर्ण करावे। उन्होने कहा कि हाटमिक्स प्लांट निरीक्षण के लिये  जिनकी ड्यूटी लगायी गयी है वे प्लांट में डामरीकरण हेतु उपयोग में लाये जाने वाली समाग्रियों के अनुपात की जॉच कर नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिससे गुणवत्ता के साथ डामरीकरण कार्य हो सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी,उप अभियंतागण श्री दिलीप मरकाम, सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री पिंकी खाती, श्री अशोक देवंागन, श्री अनुप पाण्डे, श्री अनिमेष चंद्रकाकर,श्री तिलकराज ध्रुव, सुश्री आयुषी सिंह, श्री डागेश्वर कर्ष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!