कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर 01 जून को जिले के प्रवास पर, ग्रामीणों से करेंगे भेंट-मुलाकात
कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर 01 जून को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री अकबर कवर्धा विकासखंड कें ग्राम पंचायत मिरमिट्टी, बिरकोना, धरमपुरा, दुबहा, कुटिकीपारा भेदली लिमो और ग्राम पंचायत छीरहा में ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। मंत्री श्री अकबर 05 बजकर 5 मिनट में छीरहा कवर्धा रोड़ में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मंत्री श्री अकबर नव निर्मित बस स्टैंड और घोठिया झलका मार्ग का भी निरीक्षण करेंगे।

Bureau Chief kawardha