राजनांदगांव. एडवांस इंटरनेशनल कंपनी में पार्टनर बनाकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी रायपुर बीरगांव निवासी 35 वर्षीय यशवंत सिन्हा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. करोड़ों रुपए की ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में अपना मजबूत पक्ष रखा था फिलहाल आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
बता दें कि कोतवाली पुलिस ने बताया डोंगरगांव निवासी कुशालचंद टावरी ने धोखाधड़ी किए जाने के मामले में कार्रवाई की थी आरोपी एडवांस इंटरनेशनल कंपनी के संचालक यशवंत सिन्हा पर धारा 420 आईपीसी के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया था जहां न्यायालय ने आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया है.
एक करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी का है मामला
प्रार्थी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि रायपुर निवासी यशवंत सिन्हा ने अपनी कंपनी एडवांस इंटरनेशनल में पार्टनर बनाने के नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर उनसे 1 करोड़ 5 लाख की रकम की ठगी की है। प्रार्थी ने बताया कि कंपनी की पूरी जानकारी शेयर की और कुछ ही समय में रकम दोगुना हो जाने का लालच दिया। आरोपी यशवंत सिन्हा की बातों में आकर कुशालचंद ने उसे जनवरी 2022 में 1 करोड़ 5 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों को दिए। आरोपी लगातार झांसा देकर प्रार्थी से रकम लेता रहा लेकिन कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर टालमटोल करता रहा वही आरोपी ने प्रार्थी को बड़े-बड़े सपने दिखाए और इसके बाद उससे रकम की मांग करता रहा पूरा माजरा समझने के बाद प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
और भी मामले आ रहे सामने
एडवांस इंटरनेशनल कंपनी के संचालक यशवंत सिन्हा पर अपराध दर्ज करने के बाद अलग-अलग जगह से और भी मामले सामने आ रहे हैं जहां पर व्यापारियों से यशवंत सिन्हा ने सीधे तौर पर ठगी की है पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है जांच के बाद अन्य मामलों को भी पुलिस न्यायालय में पेश कर सकती है.
ऐसे करता है ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर ठग यशवंत सिन्हा आकर्षक और लुभावनी विज्ञापन के जरिए व्यापारियों को अपनी ठगी का शिकार बनाता है पहले लुभाने विज्ञापनों के जरिए व्यापारियों को डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देता है और फिर सीधे कंपनी में पार्टनर बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देता है व्यापारी झांसे में आकर इसकी कंपनी में करोड़ों रुपए लगा चुके हैं.
राजनांदगांव पुलिस ने किया सावधान
राजनांदगांव पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के व्यापारियों को सावधान किया है पुलिस का कहना है कि एडवांस इंटरनेशनल कंपनी के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें जांच में सीधे तौर पर ठगी करने का मामला उजागर हो रहा है ऐसी स्थिति में व्यापारी ऐसे शातिर ठगों से दूर रहें और बिना दस्तावेजों की जांच कर किसी भी काम में पैसा ना लगाएं.
