IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने दोनों विधानसभा के लिए मीडिया टीम की नियुक्ति की

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देशानुसार, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन तथा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह की अनुशंसा से जिला मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने अपनी मीडिया विभाग की पूरी टीम की घोषणा की। श्री बग्गा ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी अपने हर विभाग को चुस्त -दुरुस्त कर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज कवर्धा जिला भाजपा मीडिया विभाग ने जिले की दोनों विधानसभाओं और मंडलों में मीडिया प्रभारियों को नियुक्ति की गई है. कवर्धा विधानसभा के मीडिया प्रभारी का दायित्व मोहन कश्यप को सौंपा गया है, वहीं सह प्रभारी के रूप में मुकेश सेन और अनुराग उपाध्याय काम करेंगे. पंडरिया विधानसभा प्रभारी के रूप में नारायण साहू मीडिया संबंधित काम देखेंगे. तेज प्रकाश तिवारी और हिमांशु जैन उनके साथ विधानसभा के सह प्रभारी बनाए गए हैं. इसी तरह मंडलों में भी पार्टी ने मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी बनाए हैं. कवर्धा विधानसभा के रेंगाखार जंगल से भरत पटेल और गाधी तलवरे, सहसपुर लोहारा से कुलेश्वर मानिकपुरी और खिलेश जंघेल, कवर्धा ग्रामीण से जगेसर पटेल और तुलेश्वर पटेल, पिपरिया से वीरेंद्र चंद्रवंशी और शिवकुमार साहू, बोड़ला से विजय तिलकवार और यश धुर्वे तथा भोरमदेव से राजू साहू और अजय कौशिक को ये जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह पंडरिया विधानसभा के सातों मंडलों में भी ये नियुक्तियां की गई हैं. कुंडा से संतोष ध्रुव और पुरुषोत्तम निर्मलकर, पांडातराई से कोमल साहू और ईश्वर साहू, कुकदुर से यशवंत श्रीवास और वीरेंद्र धुर्वे, दुल्लापुर बाजार से परमेश यादव और राजेंद्र साहू, पंडरिया से हरी साहू और अमन पाठक, इंदौरी से मुकेश सिन्हा और सुनील यादव तथा रणबीरपुर से विकाश वैष्णव और कमलेश मेरावी को क्रमशः मंडल मीडिया प्रभारी तथा सहप्रभारी का दायित्व दिया गया है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!