*किसान के बेटो ने किक बॉक्सिंग में पहली बार स्वर्ण पदक जीत कर कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया*
कवर्धा/ छत्तीसगढ़ 10वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला/पुरुष किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 28 मई 2023 को रॉयल क्लब अशोका रत्न बैडमिंटन क्लब रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा | पहली बार कवर्धा के खिलाड़ियों ने जीता 8 पदक, जिसमे नितेश चंदेल 63 किलोग्राम किक लाइट में स्वर्ण पदक हासिल किया। छेदीलाल निषाद, 57 किलोग्राम लाइट कॉन्टेक्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया । नरेंद्र साहू 51 किलोग्राम लाइट कॉन्टेक्ट में सिल्वर पदक हासिल किया । बिनु साहू, 45 किलोग्राम पावर प्वाइंट में सिल्वर पदक हासिल किया। ब्रिजेश चंद्रवंशी 63 किलोग्राम पावर प्वाइंट में रजत पदक हासिल किया। परदेशी सिंघरोल 51 किलोग्राम पावर प्वाइंट में रजत पदक हासिल किया। सुरेश साहू 74 किलोग्राम पावर प्वाइंट में कांस्य पदक हासिल किया। कामता साहू 57 किलोग्राम पावर प्वाइंट में कांस्य पदक हासिल किया।
नितेश चंदेल बोडला विकासखंड के मंडलाटोला ग्राम के किसान प्रहलाद चंदेल के बेटे है जो चार सालों से किक बॉक्सिंग और करांटे की तैयारी कर रहे है इसके साथ वो ताईकन्डो में येलो बेल्ट भी है | स्वर्ण पदक जितने से उनके पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है | यह पूरे जिले के लिए सुखद छड है | सभी खिलाडियों को जिले भर के समाजसेवी खेलप्रेमी बधाई दे रहे है |
शांति दूत चंद्रकांत गाँधी ग्राम विकास समिति ने कहा कि “पदक जीत कर आये हुए खिलाडियों के माध्यम से जिले युवाओं का ध्यान किक बॉक्सिंग की तरफ आकर्षित करेगा सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं”।
इस प्रतियोगिता में राज्य के 14 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे कवर्धा टीम का नेतृत्व, कोच निगेश्वर नाथ योगी ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन किक बाक्सिंग एसोसिएसन ऑफ़ छत्तीसगढ़ ने किया।

Bureau Chief kawardha