राजनांदगांव 26 मई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने नगर निगम शख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही की कडी मंे आज स्टेशन पारा क्षेत्र के 4 किराना एवं 1 डेलीनिड्स पर कार्यवाही करते हुये 7 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 5 सौ 50 ग्राम पालीथिन जप्त करने की कार्यवाही किये। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने शासन द्वारा कडे कदम उठाने की कडी में नगर निगम द्वारा भी प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज जहॉ प्लास्टिक एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुॅचा रही है वही मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रही है, इस नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने प्रतिदिन समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर प्रतिदिन कडी कार्यवाही की जा रही हैै। कार्यवाही की कडी में आज स्टेशन पारा क्षेत्र के 4 किराना दुकानांे में गायत्री किराना स्टोर्स व गोविन्द किराना स्टोर्स से 2-2 सौ रूपये, नरेन्द्र किराना स्टोर्स व सिद्धि विनायक किराना स्टोर्स से 1-1 सौ रूपये तथा साई डेलीनिड्स से 1 सौ रूपये कुल 7 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूलकर 5 सौ 50 ग्राम झिल्ली पन्नी जप्त की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे, डस्बीन का उपयोग करे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये समझाईस देवेे, ताकि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।
