IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 23 मई 2023। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकगणों ने जन-चौपाल में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों ने नागरिकगणों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनने के साथ ही शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज 68 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पंजीयन करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम रेंगाडबरी के श्री इंदल सिंह ने अपनी बीज भूमि का वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार ग्राम मासूल से ग्राम पटेवा डायवर्सन नाली मरम्मत करने संबंधी आवेदन कृषकगणों ने प्रेषित किया है। इसी प्रकार बसंतपुर राजीव नगर के श्रीमती गौरी बाई यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बनखेड़ी के सरस्वती बाई ने विधवा पेंशन राशि स्वीकृत करने, शंकरपुर राजनांदगांव के मनीष कुमार रजक ने नजूल भूमि का आबादी पट्टा प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया गया है। छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भरदा के निवासियों ने अपने ग्राम में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करने, छुरिया के ग्राम भंडारपुर निवासी श्री कृष्ण कुमार वैष्णव ने चकबंदी त्रुटि सुधार करने, पटेवा के संतराम ने अपनी भूमि का सीमांकन करने, ग्राम फूलझर के लक्ष्मण दास ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने, संजय नगर राजनांदगांव पूर्णिमा साहू ने अपने पति की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पर्रीकला के निवासियों ने अपने गांव के 3 वार्ड 13 ,14 और वार्ड 16 में पेयजल की समस्या को लेकर आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह छुरिया के ग्राम बीजेपार के सरिता बाई एवं अन्य लोगों ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में अपने परिवार सूची का अलग से गणना करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। ग्राम अर्जुनी में चल रहे अवैध खनिज खनन कार्य पर निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने संबंधी आवेदन ग्रामवासियों ने दिया है। भंडारपुर के हनुमान निषाद में गेल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए रकम की वापसी संबंधी आवेदन दिया है।

error: Content is protected !!