IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 22 मई। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति के दौरान वार्डो में कतिपय व्यक्तियों के द्वारा टुल्लू पंप लगाकर पानी खीचने से आस पास के नलों में पर्याप्त मात्रा में पानी पूर्ति नहीं हो पाती। जिसकी शिकायत पर संबंधित क्षेत्र में प्रातः पेयजल आपूर्ति के समय आधी घंटा विद्युत प्रवाह बंद किया जा रहा हैै।
ग्रीष्म ऋतु में आमजनों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर शहर के कुछ क्षेत्रों में प्रातः पेयजल आपूर्ति के समय आधी घंटा विद्युत प्रवाह बंद करने, कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल को पत्र प्रेषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वार्डो में पेयजल आपूर्ति के दौरान कतिपय व्यक्तियों द्वारा टुल्लू पंप लगाकर  पेयजल का अतिरिक्त दोहन किया जाता है जिससे आस पास के क्षेत्रों में नलों से पर्याप्त मात्रा में पेजयल आपूर्ति नहीं हो  पाती, जिससे लोगों में भी नराजगी होती है। जिसे ध्यान में रखते हुये आमजनों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करानें गत वर्षो की तरह वार्ड नं. 37,38,39,40,41 व 48 महावीर वार्ड, ब्राम्हण पारा, हीरामोती लाईन, कुंआ चौक, चौखडिया पारा नंदई क्षेत्र मंे तथा वार्ड नं. 42,43,44 व 45 राजीव नगर, भवानी नगर, कौरिनभाठा, श्रृष्टि कालोनी क्षेत्र में और वार्ड नं. 47,49, 50 व 51 मोहारा, मोहढ़ सिंगदई व हल्दी में पेयजल आपूर्ति के समय प्रातः 6ः30 से 7ः00 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

error: Content is protected !!