IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 28 अगस्त 2021। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से आज माँ को 6 साल के बच्चे से मिलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सहायता के लिए आई महिला ने बताया कि उनके ससुराल वालों ने उनके 6 वर्ष के पुत्र से 2-3 वर्षों से मिलने नहीं दिया है। उन्होंने अपने पुत्र से बात करने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन पुत्र से बात भी नहीं कराई जाती है। इस दृष्टिगत माँ को पुत्र से मिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव ने उनकी सहायता के लिए पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती अनुज्ञा मिश्रा एवं थाना बंसतपुर के थाना प्रभारी से सहयोग प्राप्त करते हुए महिला को उसके ससुराल ले जाकर बच्चे से मिलाया। वर्षों बाद अपने बेटे से मिलकर महिला भावुक हो गई। बेटे से मिलकर वे बहुत प्रसन्न हुई और उनका पुत्र भी माँ को देखकर उनसे उत्साह और खुशी के साथ मिला। इस दौरान महिला के ससुराल वालों को समझाइश दी गई कि कानूनन एक माँ अपने बच्चे से कभी भी मिल सकती है, उसे कोई रोक नहीं सकता, यह उसका अधिकार होता है। साथ ही उसके ससुराल वालों को यह भी समझाया गया कि मतभेद को विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आकर आपसी बातचीत कर दूर करें। जिससे बच्चे को माँ-पिताजी तथा परिवार के सदस्यों का प्यार मिल सके।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!