गिरफ्तार आरोपी- 1.वाहन चालक विशाल गवई पिता फकीरा गवई उम्र 29 साल निवासी पिंप्री कोरडे थाना हिवरखेड जिला बुलढाना (महाराष्ट्र)
2.विवेक गवई पिता शेषराव गवई उम्र 24 साल साकिन वरखेड थाना अमडापुर जिला बुलढाना (महाराष्ट्र)*
राजनांदगांव। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु थाना छुरिया पुलिस द्वारा पुनः कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.05.2023 के रात्रि जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि टाटा वाहन क्रमांक MH 28 AB 7156 में अवैध रूप से मवेशी तस्करी होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स0उ0नि0 मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक 296, 1588, 85, 1683, डॉयल-112 के स्टॉफ एवं शेखर यादव पिता चिंताराम यादव उम्र 24 साल एवं हरित कुमार निषाद पिता केशव राम निषाद उम्र 35 साल साकिन छुरिया के फारेस्ट नाका छुरिया पहूंचकर नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान चिचोला की तरफ से आ रही वाहन क्रमांक टाटा वाहन क्रमांक MH 28 AB 7156 को रोकर डाला से तालपतरी हटाकर चेक किया गया डाला के अंदर 02 नग भैंसी, 05 नग पड़िया, 02 नग गाय कुल 09 नग मवेशी कीमती 3,00000/- रूपये को बिना चारा-पानी के क्रुरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे थे। उक्त मवेशी एवं वाहन क्रमांक MH 28 AB 7156 कीमती 9,00,000 रू0 जुमला कीमती 12,0000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक विशाल गवई पिता फकीरा गवई उम्र 29 साल निवासी पिंप्री कोरडे थाना हिवरखेड जिला बुलढाना (महाराष्ट्र) एवं परिचालक विवेक गवई पिता शेषराव गवई उम्र 24 साल साकिन वरखेड थाना अमडापुर जिला बुलढाना (महाराष्ट्र) का कृत्य धारा 11 डीईएफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 4, 6, 10 कृषक पशु परि0 अधिनियम एवं 47-ए, 47-सी, 48, 49, 52 छत्तीसगढ पशु परि0 अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जप्तषुदा कुल 09 नग मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है। चोरी हुए मवेशी के मालिक जप्त गायों की शिनाख्तगी कर सकते है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, स0उ0नि0 मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक 296, 1588, 85, 1683 डॉयल-112 में तैनात आर0 1111 लेखराम वर्मा, चालक किशोरी राम पटेल का विशेष योगदान रहा।
