IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 17 मई 2023। जिले में ग्रोसेफ केमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि क्लोरोपायरीफॉस 50 प्रतिशत + सायफर मेथ्रिन 50 प्रतिशत ईसी का अमानक घोषित होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय करने पर तत्काल प्रतिबंध कर दिया गया है।
अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय ने बताया कि ग्रोसेफ केमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि क्लोरोपायरीफॉस 50 प्रतिशत + सायफर मेथ्रिन 50 प्रतिशत ईसी का नमूने सिन्हा कृषि केन्द्र रामपुर डोंगरगांव से लिया गया। नमूने को छत्तीसगढ़ राज्य कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ठेलकाडीह में विश्लेषण उपरांत अमानक घोषित होने पर कीटनाशी अधिनियम के उल्लंघन होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

error: Content is protected !!