राजनांदगांव 13 मई। राज्य शासन की एक संवेदनशील पहल ”मोर मकान मोर आस “ के तहत मात्र लागत मूल्य पर निगम सीमाक्षेत्र में निवासरत किरायेदारो को आवास उपलब्ध कराये जा रहे है। आवास योजना का किरायेदार परिवारों को अधिक से अधिक लाभ देने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की पहल पर आज नगर निगम टाउन हाल सभागृह में आवास मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक लोग पहुॅच कर अपने स्वयं के आवास का सपना साकार करने उत्सुकता दिखाई।
आवास मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके ने जानकारी दी की निगम सीमाक्षेत्र लखोली, मोहारा, रेवाडीह, पेण्ड्री आदि स्थानों पर एक परिवार के निवास करने हेतू स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण में सर्व सुविधायुक्त 1 बी.एच.के. आवास का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (मिशन) के धटक ए.एच.पी. के तहत कराया गया है। जिसमें शहर के विभिन्न चिन्हांकित झुग्गी बस्ती मंे निवासरत परिवारों को व्यवस्थापन के तहत आवास आबंटन के अलावा शासन मंशानुरूप वर्षो से किराये के मकान में निवासरत परिवारों को भी उक्त आवासों में लागत मूल्य पर लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन करने आज आवास मेला का आयोजन किया गय ा है।
आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप तिवारी ने उपस्थितजनों को जानकारी देने हुये बताया कि
ए.एच.पी. के मोर मकान मोर चिन्हारी के आवासों की लागत मूल्य 4 लाख 75 हजार रूपये है, इस लागत मूल्य में केन्द्र शासन से प्राप्त अनुदान राशि 1 लाख 50 हजार रूपये को घटाने पर प्रत्येक आवास की राशि 3 लाख 25 हजार रूपये होती है। इस राशि से भी कम राशि में निगम सीमाक्षेत्र में बने आवास किरायेदारों को नियमानुसार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके आधार पर आवास की न्यूनतम राशि 2 लाख 67 हजार 9 सौ 71 रूपये एवं अधिकत्म राशि 3 लाख 2 हजार 2 सौ 13 रूपये मात्र है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने स्वयं के आवास का सपना साकार करने निर्धारित दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर सकते है। आप लोगों की सुविधा के लिये आवास लोन के लिये बैकर्स भी उपस्थित थे।
आवास मेला में उपस्थित बैकर्स आई.डी.बी.आई., स्वतंत्र हाउसिंग फायनेंस, जना हाउसिंग स्माल फायनेंस के अधिकारियों ने आवास लोन सुविधा के बारे में जानकारी दी। मेले मेें आए लोगों ने उत्सुकता दिखाते हुये आवेदन लेकर बैकरों से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ली। मेले में बाजार विभाग की प्रभारी सदस्या श्रीमती दुलारी बाई साहू एवं पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किये। इस अवसर पर आवास योजना के सीएलटीसी श्री अंकुर मिश्रा व श्री ललित मानकर सहित वास्तुविद एवं इंजीनियर तथा आवास योजना के कर्मचारी उपस्थित थे।
