IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.05.2023 को प्रार्थिया ने पुलिस चौकी मोहारा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसे विगत 3-4 माह से सुरेन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा डरा-धमकाकर बच्चे व उसके पति को जान से मार देने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करता है वह वर्तमान में गर्भवती है, जिससे वह काफी परेशान है मामला गंभीर होने से पुलिस के आला अधिकारी श्री अभिषेक मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस चौकी मोहारा में अपराध पंजीबद्ध करने की निर्देशन पर Cr. No. 254/2023 धारा 376, 376 (2) (H), 376(2)(N), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी मोहारा प्रभारी द्वारा अपने टीम के साथ आरोपी की पतासाजी कर चौकी लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेन्द्र वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा उम्र 30 साल पुलिस चौकी मोहारा क्षेत्र का होना बताया, घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत दिनांक-9.5.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में चोकी प्रभारी उप निरी0 श्री पिल्लुराम मंडावी, प्र0आर0 ताज खान, मनोहर सिन्हा, आर0 सुरेन्द्र रामटेके, लक्ष्मीशंकर कंवर, मनीष सोनकर, आनंद देवाले, शाहिद अंसारी की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!