IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

रायपुर। आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में लगातार नियुक्ति आदेश निकाले जा रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में भर्ती भी निकाली जा रही है। वन विभाग के बाद अब जल संसाधन विभाग में 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी आईटीआई के प्राचार्य वर्ग एक के 1 पद और आईटीआई के प्राचार्य वर्ग 2 के 43 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

वहीं युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला भी लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है। प्रदेश में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी।शिक्षकों की भर्ती में 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक समेत 432 व्याख्याता के पद शामिल हैं। इसके लिए 06 मई से ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो गया है। भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!