IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 04 मई 2023। जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन 6 मई 2023 को प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में किया गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि इस नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य कराएं तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि सामान्य व्यक्तियों के साथ ही दिव्यांग तथा वृद्धजन भी इस शिविर से लाभान्वित हो सकें। शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दायित्व सौपा गया है।
शिविर में कृत्रिम अंग हेतु हाथ-पैर हेतु नाप एवं चिन्हांकन, अस्थी रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच एवं परामर्श, दिव्यांगजन की जांच व परीक्षण पश्चात नि:शुल्क सर्टिफिकेट वितरण, दंत परीक्षण एवं उपचार, स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों की जांच व परीक्षण पश्चात नि:शुल्क सर्टिफिकेट वितरण, स्कूल के चिहांकित बच्चों को श्रवण यंत्र, एमआर किट, रोलेटर, व्हील चेयर, सीपीचेयर, वाकर का वितरण, समान्य कैंसर, मुख कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की जांच एवं परीक्षण तथा मरीजों की पहचान परामर्श एंव उपचार, नेत्र परीक्षण, उपचार एवं चश्मा वितरण, ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का परामर्श एवं सेल्फ केयर किट का वितरण, तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद से मुक्ति हेतु जांच परामर्श व दवा वितरण, मानसिक स्वास्थ हेतु काउंसलिंग एवं उपचार, वाकर व वाकिंग स्टीक का वितरण, शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा जांच एवं परामर्श, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच एवं परामर्श, नाक-कान-गला जांच विशेषज्ञ एवं परामर्श ऑडीयोमेट्री जांच, सामान्य स्वाथ्य परीक्षण (जनरल मेडीसीन) मरीजों की सामान्य
स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार, बीपी व शुगर तथा वजन की जांच एवं उपचार, पैथोलॉजी जांच खून व पेशाब जांच, परिवार नियोजन हेतु परामर्श, चिंहाकित हितग्राहियों को श्रवण यंत्र का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!