IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ग्राम प्रमुख सहित 30 लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
मंत्री अकबर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे दैहानडीह

सभी को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर किया स्वागत

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के विकास कार्यों से प्रभावित होकर विकासखंड लोहारा के ग्राम पंचायत दैहानडीह के समाज प्रमुखो नें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। मंत्री अकबर भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के लिए दैहान डीह पहुंचे थे। इस दौरान विसराम ग्राम प्रमुख, धूमेश्वर नवधा समिति अध्यक्ष, रवि शंकर ग्राम डहिरवार, गुहरा पूर्व सरपंच,मालूराम ग्राम समिति अध्यक्ष एवं पंच, राम झूल, विशाल, उदेराम, धनु, रामप्रसाद, मनीराम, महावीर, लक्ष्मण, मेलूराम, निरंजन, मोहन, दुर्गा, रामकुमार, जगमोहन, जीवराखन, प्रेमलाल, संतोष, नेतराम, मधु लाल, सहदेव, वीरखे, कंशु राम, भोलाराम, जेठलाल, मान कुमार भाई धुर्वे, हरि शंकर मंत्री अकबर के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए l
मंत्री अकबर ने इन सभी लोगों का कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत किया l उन्होंने सभी को तिरंगा गमछा पहनाकर सभी को कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराया l
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद कलीम खान, नीलकंठ साहू,चोवा राम साहू, रामचरण पटेल, नेतराम जघेंल,भगवानदास पटेल, लीला धनुक वर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण व ग्रामवासी उपस्थित थे l

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!