कोमल साहू बने लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष
कवर्धा। दिनांक 02/04/2023 दिन रविवार को कवर्धा में जिलास्तरीय लघुवेतन कर्मचारियों की बैठक रखी गयी थी । बैठक में संघठन के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । जिसमें प्रांतीय महामंत्री श्योगेश चौरे , प्रांतीय सचिव विनोद यादव , रघुवीर तिवारी जिला अध्यक्ष खैरागढ़ जग्गू साहू , वि.ख. अध्यक्ष छुई खदान , मुकेश मार्को हाई स्कूल मड़ई , सुखनंदन चतुर्वेदी भोरमदेव कन्या शिक्षा परिसर महराजपुर सुशील चौहान लो.नि.वि. पण्डरिया शिव यादव , सुरेश मानिकपुरी जं . पं . कवर्धा , प्रशांत राव जिला कार्यालय कवर्धा . दिलीप नेताम स्वास्थ्य विभाग सुभाष डहरिया आदिम जाति विकास विभाग आदि समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से कोमल कुमार साहू कार्यालय आदिवासी विकास विभाग कवर्धा को कबीरधाम जिला शाखा अध्यक्ष नियुक्त किया है । कोमल साहू ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी से करूंगा। संगठन को आगे बढ़ाने पर कार्य किया जाएगा। उनके अध्यक्ष बनने पर संगठन व साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Bureau Chief kawardha