IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव

शिकायत और फिर मामला उजागर होने के कई दिनों बाद अंतत: स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच के लिए डॉ. चेतन साहू के क्लीनिक में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान टीम ने व्यवस्था में कई तरह की कमी पाई, जिसे लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। संबंधित को नोटिस देने के बाद कार्रवाई करने की बात अफसरों द्वारा कही जा रही है।

Health reporter@राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज के एमडी मेडिसीन डॉक्टर का कारनामा, क्लीनिक लाइसेंस के लिए लगाया आवेदन और खोल दिया अस्पताल, स्पेशल बेड की जगह मरीजों को दे रखी है लकड़ी की चारपाई…

विभागीय जानकारी अनुसार बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम डॉ. चेतन साहू के क्लीनिक पहुंची थी। यहां एक-एक व्यवस्था पर गौर किया गया और कमियों को अंडर लाइन किया गया। जिसे लेकर क्लीनिक के संचालक को अतिशीघ्र नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

Health reporter@राजनांदगांव: एमडी मेडिसीन डॉक्टर ने किया NPA नियम का उल्लंघन, सरकारी आवास के बजाय बाहर खोल दी क्लीनिक, शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने से कतरा रहे है सीएमएचओ…

बता दें कि डॉ. चेतन साहू द्वारा एनपीए नियमों का उल्लंघन कर बाजार में क्लीनिक खोल दिया गया है। संचालक द्वारा क्लीनिक और पैथोलॉजी लाइसेंस के लिए आवेदन लगाया गया है, लेकिन लाइसेंस अभी भी अप्राप्त है। इसके बावजूद महीनों से उक्त स्थान पर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब क्लीनिक के आड़ में अस्पताल का संचालन किया जाने लगा। इसे लेकर सीएमएचओ के पास शिकायत की गई, लगातार समाचार लिखे गए, तब जाकर स्वास्थ विभाग के अफसरों ने इस मामले में कार्रवाई के लिए कदम आगे बढ़ाया। अब देखना यह है कि अफसर इस मामले में क्या कार्रवाई करते है?

Health reporter@राजनांदगांव: डॉ. चेतन साहू क्लीनिक पर अब तक कार्रवाई नहीं, स्टॉफ की कमी बताकर जिम्मेदारी से बच रहे सीएमएचओ, कहीं बात कुछ और तो नहीं…?

error: Content is protected !!