नितिन कुल्हाड़े की रिपोर्ट:-
विधायकों मंत्रियों द्वारा जो दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया गया क्या वह वाकई अपने नेता से मिलने के लिए किया गया था या ढाई ढाई साल के फार्मूले को विराम लगाने के लिए किया गया था। फिलहाल छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के फार्मूले को विराम लगता दिख रहा है आज सीएम भूपेश दिल्ली से रायपुर लौटेंगे और उनके साथ विधायक मंत्री और महापौर का जो दल रायपुर की महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में दिल्ली गया हुआ था वह भी वापस लौट जाएगा। बघेल खेमे में खुशी की लहर है । भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने दिल्ली से रायपुर लौटने की विधायकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
