IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*सरिता में शिक्षा के प्रति दिखा अद्भुत जज्बा प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में पहुंची पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्र।*

*कक्षा 10वीं ओपन परीक्षा के दौरान हुआ प्रसव पीड़ा कबीरधाम पुलिस ने पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र।*

*नन्हीं बालिका का हुआ जन्म जच्चा बच्चा दोनों है स्वस्थ, परिजनों ने किया कबीरधाम पुलिस का धन्यवाद।*

*पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा वनांचल क्षेत्र में निवासरत पढ़ाई छोड़ चुके युवक-युवतियों को शिक्षा प्राप्त करने किया जा रहा है “प्रेरित”।*

*निवास स्थान से परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है वाहन।*

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के मार्गदर्शन में जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत छात्र-छात्राओं एवं युवक-युवती जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ चुके थे, उन्हें पुनः शिक्षा के महत्व को विस्तार पूर्वक बता कर अपने तथा परिवार जनों के भविष्य को सवारने का अवसर प्रदान करते हुए कक्षा दसवीं, कक्षा बारहवीं की ओपन परीक्षा फार्म भरवा कर अपने आगे की शिक्षा पूर्ण कर विभिन्न रोजगार आदि प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-16.04.2023 को जिले के बोड़ला ब्लॉक में निवाशरथ वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी युवक-युवती एवं महिला पुरुषों को ओपन परीक्षा कक्षा दसवीं के प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु पुलिस कप्तान द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले वनांचल क्षेत्र के युवक-युवती परीक्षार्थियों को उनके निवास स्थान से परीक्षा केंद्र तक लाने व सुरक्षित ले जाने हेतु वाहन उपलब्ध करा हर संभव सहयोग करें, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा सुरक्षित परीक्षार्थी गणों को परीक्षा केंद्र में लाया गया परीक्षा के दौरान थाना रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम खमरहा निवासी श्रीमती सरिता परते पति श्री राजेश परते उम्र 32 वर्ष में शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने का अद्भुत जज्बा दिखा है, जो प्रेगनेंसी के अंतिम दिनों में परीक्षा दिलाने परीक्षा केंद्र पुलिस टीम के साथ पहुंची प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान अचानक असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगा जिसे तत्काल पुलिस टीम के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला ले जाकर भर्ती कराया गया। जिन्होंने कुछ समय बाद एक नन्ही बालिका को जन्म दिया, सरिता परते वर्ष 2007 में कक्षा आठवीं की परीक्षा आपने मायके में दिलाई थी तथा किन्ही कारण वर्ष उनकी पढ़ाई छूट गई थी, जिन्हें कबीरधाम पुलिस द्वारा ओपन परीक्षा फार्म निशुल्क भरवाने की जानकारी मिली तथा पुलिस कप्तान के द्वारा समय-समय पर वनांचल ग्राम वासियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाता है, उन्हीं प्रेरणा के चलते सरिता 15 वर्ष बाद कक्षा दसवीं ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने की इच्छा जाहिर की जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा कक्षा दसवीं ओपन परीक्षा का निशुल्क फॉर्म भरवा कर शिक्षा संबंधी आवश्यक वस्तुएं कॉपी किताब पेन आदि उपलब्ध कराया गया था, शिक्षित होकर आगे बढ़ने का जज्बा सरिता को प्रेगनेंसी के अंतिम दिनों में जब कभी भी प्रसव पीड़ा हो सकता है, की जानकारी होते हुए भी पुलिस टीम पर अपना पूर्ण भरोसा जताते हुए परीक्षा केंद्र में उपस्थित हुई परीक्षा दिलाई तथा प्रसव पीड़ा होने पर पुलिस टीम के द्वारा बिना विलंब किये तत्काल सरिता को स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया जहां एक नन्ही बालिका का जन्म हुआ और बालिका व उनकी माता दोनों ही पूर्ण रूप से स्वस्थ है। पुलिस टीम के त्वरित सहयोग के लिए परिजनों एवं ग्राम वासियों के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एवं टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!