जनता कांग्रेस जोगी ने मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती।
कमजोर लोगो के अधिकार के लिए कठिन संघर्ष बाबा साहेब ने किया है – सुनील केशरवानी
कवर्धा – जोगी कांग्रेस के द्वारा अम्बेडकर चौक कवर्धा में स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बाबा साहेब ने कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया आज सभी वर्ग के लोग डॉ.अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद करते है।
बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए, यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया, महिलाओं को सशक्त बनाया बाबा साहेब की जीवनी प्रेरणाश्रोत है।
युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष आफताब राजा ने कहा कि बाबा साहेब ने सिद्ध किया है कि शिक्षा के द्वारा ही समाज की दिशा और दशा बदली जा सकती है हमे कोशिश करनी चाहिए कि अपने आसपास के सभी बच्चे का प्रवेश स्कूलों में होना चाहिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही होना चाहिए। बाबा साहबअंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई।
आज बाबा साहेब की जयंती के मौके पर हम उनके विचारो को याद किया।
इस दरमियान दलीचंद ओगरे, केवल चंद्रवंशी, जे.डी मानिकपुरी, रामदास पटेल, मोती टेकाम, वचनदास मानिकपुरी, नीलेश सोनी, रंजीत वर्मा, मुकेश चंद्राकर, चेतन वर्मा, हीरो जांगड़े, रूपेश यादव, वचनदास, मोती टेकाम, मनोज बंजारे, अनिल निर्मलकर, हेमचंद वारते, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Bureau Chief kawardha