राजनांदगांव, शिवालय हनुमान मंदिर समिति गांधी चौक के आयोजकों ने बताया कि, इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना का पच्चीसवां वर्ष है–। इस रजत जयंती वर्ष पर 4 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। और सत्संग में श्री गंगा मानस परिवार- रेवाडीह मंडली तथा श्री शीतला मानस परिवार- रेवाडीह मंडली अपनी अपनी प्रस्तुती देंगे–। और 5 अप्रैल बुधवार को सुबह 10 बजे हवन पश्चात पूजा आरती एवं दोपहर 2 बजे खिचड़ी प्रसाद वितरण वितरण रात्रि 8 बजे एस एस म्युजिकल राजनांदगांव का भजन संध्या का कार्यक्रम है–। तथा 6अप्रेल गुरुवार को 7बजे हनुमान जी के अभिषेक महाआरती प्रसाद और भगवान के जन्मोत्सव कार्यक्रम है–।
उक्त कार्यक्रम में समस्त सम्माननीय धर्म प्रेमियों को धार्मिक और श्रद्धा, भक्ति भाव के साथ शामिल होने का शिवालय हनुमान मंदिर समिति ने आमंत्रित किया है–।
