IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मोहला 01 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में प्रथम प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक कार्ययोजना पर प्रस्ताव तैयार किया गया। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आगामी वर्ष के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अस्पताल, सिंचाई, पेयजल, सुपोषण, रोजगार, स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकहितकारी कार्यों को प्राथमिकता से देेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ राशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण, पेयजल, कृषि, जनकल्याण के लिए किया जाएगा। इस दौरान संबंधित विभाग से प्रस्ताव लिए गए।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी डीएमएफ श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत किया। इस दौरान स्वीकृत कार्यों के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखे गए। उन्होंने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट एवं कार्ययोजना अनुमोदन के लिए पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संबंधित गतिविधियां, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, जनकल्याण, शासन द्वारा स्वीकृत पद संरचना के अनुरूप मानव संसाधनों जैसे चिकित्सक, पैरामेडिकल, नर्स शिक्षकों आदि की अंतरपूर्ति की व्यवस्था, आकांक्षी जिला अंतर्गत कार्य, भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, सार्वजनिक परिवहन, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधियों को बढ़ावा अन्य सेक्टर तथा आकस्मिक व्यय के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार सहित प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!