IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत गरीब बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा दिया जाता है, जिसके लिए 6 मार्च से 10 अप्रैल तक बच्चों को प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा लगातार आरटीई पोर्टल में त्रुटिपूर्ण जानकारी दिए जाने से बच्चे भ्रमित हो रहे है, क्योंकि जब पोर्टल 6 मार्च को आरंभ हुआ तो नामी 86 प्रायवेट स्कूलों की सीट शून्य बताया जा रहा था, जिसको लेकर पैरेंट्स एसोसियेशन ने लगातार विरोध दर्ज कराया तो कुछ स्कूलों की वास्तविक जानकारी दी गई, तो अब लगभग 19 प्रायवेट स्कूलों की सही जानकारी नहीं अपलोड किया गया है।
युगांतर पब्लिक स्कूल को नया ढाबा से मौपिंग कर दिया गया, जबकि इस स्कूल को पार्रीकला वार्ड से मैपिंग करना था। शीला थीजन स्कूल को उसके वार्ड से मैपिंग नहीं किया गया तो कई प्रायवेट स्कूलों की सीट अभी भी शून्य बताया जा रहा है, जिससे बच्चों को ऑनलाईन आवेदन भरने में भारी परेशानी हो रही है, जिसको लेकर मंगलवार को पैरेंट्स एसोसियेशन का एक प्रतिनिधि मंडल जनदर्शन में कलेक्टर को 19 बिंदुओं पर तत्काल जांच करते हुए दोषियों पर जिम्मेदारियां तय करने की मांग की गई, क्योंकि पैरेंट्स एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष त्रिगुण सादानी का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी जानबूझकर सुनियोजित ढंग से पोर्टल में त्रुटिपूर्ण जानकारी अपलोड कर गरीब बच्चों के जीवन व भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
—————–

error: Content is protected !!