IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

यहां का आंगनबाड़ी 10 साल से किराये के भवन में संचालित, बच्चों को नही मिल रहा मूलभूत सुविधाएं

*आंगनबाड़ी को 10 साल से किराए के भवन का सहारा, बच्चों को नही मिल पा रहा खेलने कूदने का सहारा*

बोड़ला :— बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने वाला आंगनवाड़ी केंद्र अव्यवस्थाओं से घिरा है। नगर पंचायत बोड़ला में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र 10 साल से किराए के मकान में संचालित है। ऐसे में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आंगनबाड़ी भवन बनाए जाने के लिए अफसरों से कई बार बोला जा चुका है, लेकिन अफसर जगह का चयन अब तक नहीं कर सके हैं। उनका कहना है कि जगह मिलते ही भवन बनवा दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी के लिए सर्वसुविधायुक्त मकान नहीं मिलने से महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिनी आंगनबाड़ी में इस समय 45 बच्चे दर्ज हैं। निरीक्षण करने आने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों को किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित करने में आने वाली दिक्कत से कार्यकर्ता अवगत करा चुकी हैं, इसके बाद भी अफसर भवन को लेकर गंभीर नहीं है।

10 साल से किराया समय पर नहीं मिलने खाली करने दबाव परेशानी झेलने पड़ रही है और किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित होने के दौरान उस समय समय में दिक्कत का सामना करना पड़ता है जब समय पर किराया मकान मालिक तक नहीं पहुंचता है। ऐसे में मकान मालिक भवन खाली करने का दबाव बनाते हैं। किराया नहीं आने पर वह भवन खाली करा देते है। किराया समय पर नहीं आने पर अब तक तीन भवन बदले जा चुके हैं। अभी घर बाहर दुकान के लिए कॉम्प्लेक्स में किराए से आंगनबाड़ी संचालित हो रही है। आंगनबाड़ी का किराया एक रुपए भी तक 10 साल से नही दिया गया है। 2009 में यह आंगनबाड़ी स्वीकृत हुई थी तब से अब तक स्थाई भवन नहीं बन सका है।

महिला बाल विकास अधिकारी संदीप पटेल का कहना है कि
अधिकारियों को इसकी जानकारी है। उनका कहना है कि हम जगह देख रहे हैं जगह मिलते ही भवन बनवा दिया जाएगा और उच्च अधिकारी जैसे ही किराया का पैसा भेजेंगे दे दिया जाएगा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!